अल्मोड़ा:: भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत के पैतृक गांव खूंट में बोले हरीश रावत यह वक्त उत्तराखंडियत को बचाने का

Harish Rawat अल्मोड़ा,03 दिसंबर 2021- स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत की जन्मस्थली खूंट में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक जनसभा को…

harish rawat

Harish Rawat

अल्मोड़ा,03 दिसंबर 2021- स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत की जन्मस्थली खूंट में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक जनसभा को सम्बोधित किया।


सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस समय हम सभी के सामने उत्तराखंडियत की रक्षा करने का बड़ा सवाल है।जिसपर उत्तराखंड को एकजुट होकर फैसला करना है।


उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांंग्रेस की चार सीटों पर जीत के पश्चात् पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी आ गयी।कहा कि जनता ने जब भाजपा के हाथ में 2014 में सत्ता सौंपी उस समय गैस का सिलेन्डर 400रूपये था।खाने का तेल जो 58 रूपये लीटर था आज 200 रूपये लीटर हो चुका है।भाजपा सरकार में महंगाई के नये आयाम बने हैं।


उन्होंने कहा कि दाल,सब्जियों के दाम इस सरकार में आसमान पहुंच रहे हैं।उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को अरबपति बनाने के लिए आम आदमी के घर में महंगाई रूपी डाका डाला जा रहा है।उन्होंने कहा कि 2017 में जब कांंग्रेस उत्तराखंड में पराजित हुई तब उत्तराखंड में बेरोजगारी दर डेढ़ प्रतिशत थी,परन्तु आज हिन्दुस्तान में उत्तराखंड बेरोजगारी में सबसे आगे खड़ा है।

रावत ने कहा कि यदि कांंग्रेस सत्ता में आयेगी तो सभी सरकारी विभागों में भरे पदों को पहले ही साल भर दिया जाएगा,उन्होंने कहा कि कांंग्रेस इसके बाद भी नौकरी से वंचित युवाओं को पांच हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेगी।उन्होंने कहा कि जो पेंशन वर्तमान भाजपा सरकार ने बन्द की है सत्ता में आने के बाद कांंग्रेस इन पेंशनों को पुनः चालू करेगी तथा इसकी राशि बढ़ाने का भी काम करेगी।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांंग्रेस सौ यूनिट बिजली प्रत्येक परिवार को मुफ्त में देगी।


सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि हरीश रावत की पूर्ववर्ती सरकार में अल्मोड़ा विधानसभा में विकास के नये आयाम स्थापित हुए।विद्यालयों के उच्चीकरण,वृद्धावस्था पेंशन,कन्याधन,गांव गांव तक सड़कों के अलावा सैकड़ो ऐसे कार्य हैं जो हरीश रावत सरकार में हुए।परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार में सारे विकास कार्य बाधित हो गये हैं।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल,कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक,पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी,सेवादल जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट,ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी,सिकन्दर पवार,ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र बोरा,एआईसीसी से आए भुवनेस साहू,ममता सिंह,राजेन्द्र बाराकोटी,दीप सिंह डांगी,भूपेन्द्र भोज,जमन सिंह बिष्ट,विपुल कार्की,आनन्द सिंह बिष्ट,पूरन सिंह सुप्याल,हेमेन्द्र भण्डारी,गोपाल चौहान,जिला उपाध्यक्ष कमल बिष्ट,मंजू काण्डपाल,रमेश भाकुनी,हरीश रौतेला,मनोज बिष्ट,ललित पंत,भुवन पाण्डे,घनश्याम गुरूरानी, पूनम आर्या,भगवान सिंह,धीरेन्द्र गैलाकोटी,प्रकाश रावत,हर्ष कनवाल,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,वैभव पाण्डेय,किशनलाल,हेम चन्द्र जोशी,दिनेश नेगी,पारितोष जोशी,मनोज पाठक,देवेन्द्र बिष्ट,तारा चन्द्र जोशी,राजीव कर्नाटक,दीपांशु पाण्डेय,जिला पंचायत सदस्य जीवन सिंह भण्डारी,प्रमोद पवार,कार्तिक साह,सुनील कठायत,भुवन चन्द्र पाण्डे,नवल बिष्ट,राहुल खोलिया,नवीन कनवाल,लक्ष्मण सिंह ऐठानी,हेम तिवारी,पंकज काण्डपाल,रमेश काण्डपाल,अख्तर हुसैन,राबिन भण्डारी,शेखर पाण्डेय,कमल कोरंगा,संजय दुर्गापाल,मदन डांगी,मोहन देवली सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

16 दिसंबर को देहरादून आएंगे राहुल गांधी
खूंट कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर वह ऐतिहासिक दिन है जब भारत ने पाकिस्तान को घर में घुस कर पराजित किया था और बांग्लादेश का उदय हुआ था। भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम के इस दिन ही राहुल गांधी देहरादून में जनसभा के माध्यम से लोगों तक अपने विचार रखेंगे।