बड़ी खबर— हरीश रावत ने दिया कांग्रेस के केन्द्रीय महासचिव पद से इस्तीफा

डेस्क— अखिलभारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम रहे रावत को सांगठनिक रूप…

harish rawat
harish.jpg?scale.width=600&scale

डेस्क— अखिलभारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम रहे रावत को सांगठनिक रूप से पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में इतना बड़ा पद मिला था किंतु राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद आज हरीश रावत ने भी लोकसभा चुनाव 2019 की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रावत भारत सरकार में मंत्री होने के अलावा पांच बार सांसद एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और कांग्रेश के बड़े नेताओं में शुमार रहे हैं। उनके इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में उनके समर्थक खासे आहत हैं और माना जा रहा है कि कांग्रेस में अब त्यागपत्रों की बाढ़ आने वाली है। रावत ने इस्तीफे के कारण को सोशल मीडिया में भी शेयर किया है और कहा कि पार्टी की असम मे मिली करारी हार को लेकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी के तहत उन्होंने इस्तीफ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसजन राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर देखना चाहते हैं।

hr r
media source