देघाट::: शहीद दिवस (Martyrs Day) पर याद किए गये हरिकृष्ण उप्रेती व हीरामणि बड़ोला

देघाट(अल्मोड़ा)। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अपनी शहादत देने वाले देघाट के वीर सपूतों की याद में आज शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान सल्ट…

87058cf8f3ad1c8b52c2d7efafb09d68

देघाट(अल्मोड़ा)। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अपनी शहादत देने वाले देघाट के वीर सपूतों की याद में आज शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान सल्ट विधायक महेश जीना ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।  

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सल्ट विधायक महेश जीना ने सुबह 10 बजे शहीद स्मारक देघाट पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने मल्ली बाजार देघाट में गोलीकांड स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।  

शहीद स्मारक भवन परिसर में सभा को संबोधित करते हुए बिधायक जीना ने कहा कि आजादी की लड़ाई में देश के कई क्षेत्रों के वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी और इस लड़ाई में देघाट क्षेत्र का भी विशेष स्थान है। विधायक जीना ने वीर शहीदों को याद करते हुए लोगों से उनके योगदान से प्रेरणा लेने की अपील की। 
 

कांग्रेस नेत्री व पूर्व ब्लाक प्रमुख गंगा पंचोली समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्माकर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।  

19 अगस्त 1942 को भारत छोडो आंन्दोलन के दौरान ब्रिटिश सैनिकों की गोलीबारी में देघाट के पास स्थित भेलीपार निवासी हरिकृष्ण उप्रैती व खल्डुवा मल्ला निवासी हीरामणि बडौला शहीद हो गए थे। शहीदों की याद में  देघाट में शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है जहां पर प्रतिवर्ष शहीद दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं लेकिन  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस वर्ष भी शहीद दिवस को सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। 
 

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन रजवार, आयोजन समिति के अध्यक्ष यशवंत सिंह बंगारी, अशोक तिवारी, राधारमण उप्रेती रघुनाथ सिंह बंगारी, हंसा नेगी, वीरेंद्र रावत, सुरेन्द्र गोयल, रामानन्द अग्रवाल, महेश वर्मा, भगत सिंह रावत, प्रकाश पपनोई, दौलत सिंह सजवाण, कुशलता नन्द, महेंद्र बंगारी, भगत सिंह, चंदन पंचोली के अलावा उपजिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार विवेक राजौरी, नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी, धीरज कुमार आदि मौजूद थे।