हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो गई है। इस दौरान लगभग 4 करोड़ से अधिक कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे थे। इस रिकार्ड आवाजाही के बाद शहर में एकत्रित लगभग 35 हजार मीट्रिक टन कूड़े की सफाई करना अब बड़ी चुनौती बन गया है। हालांकि हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है और जल्द ही सफाई व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।
बताते चलें कि गंगा घाटों के साथ ही तमाम क्षेत्रों में जगह-जगह कूड़े और प्लास्टिक का ढेर लगा हैं। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा पैदा हो गया है। मामले पर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का कहना है कि कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद पूरे मेला क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। जल्द ही घाटों समेत शहर को स्वच्छ कर दिया जाएगा।