Haridwar: दिव्य प्रेम सेवा मिशन के 25 साल पूरे होने की खुशी में राष्ट्रपति कोविंद शामिल होने आ रहे हरिद्वार,सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

हरिद्वार: कुष्ठ रोगियों (Leprosy Patients) की सेवा में समर्पित उत्तराखंड(uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) के दिव्य प्रेम सेवा मिशन (Divya Prem Seva Mission) की स्थापना के 25…

Ramnath Kovind

हरिद्वार: कुष्ठ रोगियों (Leprosy Patients) की सेवा में समर्पित उत्तराखंड(uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) के दिव्य प्रेम सेवा मिशन (Divya Prem Seva Mission) की स्थापना के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं।

मिशन के इस 25 साल का सफर पूरा होने पर रजत जयंती समारोह (Silver Jubilee Celebrations) में सहभागी बने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) 27 मार्च को हरिद्वार(Haridwar) पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आने की खबर को लेकर लोगो के चेहरों पर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन (Administration) भी पूरे हर्षोल्लास से तैयारियों में लगा हुआ है।


हरिद्वार(Haridwar) में नीलधारा के किनारे चंडी घाट पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन का मुख्यालय(headquarters) है। संस्था कुष्ठ रोगियों (Leprosy Patients) का इलाज और उनके बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय(Residential school),पर्यावरण संरक्षण(Environment protection) जैसे कई क्षेत्रों में 25 सालों से काम कर रही है।

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ramnath Kovind) खुद संस्था के संस्थापक सदस्य रहे हैं। जानकारी के अनुसार साल 2017 में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिव्य प्रेम सेवा मिशन(Divya Prem Seva Mission) के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं मिशन के 25 साल पूरे होने पर राष्ट्रपति एक बार फिर 27 मार्च को हरिद्वार पहुंचेंगे।


जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ramnath Kovind) तीसरी बार हरिद्वार आ रहे हैं। यह भी पता चला है की देश के राष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे को लेकर जिला प्रशासन(district administration) भी पूरी तरह से सशक्त है। इसी के चलते शुक्रवार को डीएम विनय शंकर पांडेय(DM Vinay Shankar Pandey) और एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत(SSP Dr Yogendra Singh Rawat) ने बीएचईएल के हेलीपैड, गेस्ट हाउस और दिव्य प्रेम सेवा मिशन में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(Ramnath Kovind) का हरिद्वार( Haridwar) से खास लगाव है। राष्ट्रपति बनने के बाद महामहिम तीसरी बार हरिद्वार(Haridwar) के दौरे पर आ रहे हैं। साल 2017 में अपने हरिद्वार दौरे पर राष्ट्रपति ने हर की पैड़ी पर गंगा पूजन किया था।


सुरक्षा के हो रहे कड़े इंतजाम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हरिद्वार दौरे के चलते, ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बलों को शुक्रवार को ब्रीफ किया गया।


सुरक्षा में लगे सभी पुलिस बल को तय समय से तीन घंटे पहले ड्यूटी स्थल पहुंचने के साथ ही, ड्यूटी में लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। किसी भी तरह की घटना से बचे रहने के लिए एयरपोर्ट(Airport) और उसके आसपास के क्षेत्रों, ऊंचे भवनों की कांबिंग, चेकिंग की जा रही है । वही दूसरी ओर अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई है।