Haridwar: पितृ विसर्जनी अमावस्या पर हरिद्धार में उमड़ा लोगों का सैलाब,एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत

पितृ विसर्जनी अमावस्या पर हरिद्धार में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि पितृ विसर्जनी अमावस्या के दिन हरिद्धार के…

Haridwar Crowd of people gathered in Haridhar on Pitru Visarjani Amavasya, one devotee died of heart attack.

पितृ विसर्जनी अमावस्या पर हरिद्धार में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि पितृ विसर्जनी अमावस्या के दिन हरिद्धार के नारायण शिला मंदिर या बदरीनाथ धाम के ब्रहमकपाल में पितरों की पूजा से पितरों को प्रेत योनि से मुक्ति मिलकर मोक्ष प्राप्त होता है। भारी भीड़ के चलते प्रशासन हरिद्धार में व्यवस्था जुटाने में लगा है।


पितृ विसर्जनी अमावस्या पर हरिद्धार आए एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसकी शिनाख्त के प्रयास जारी है।