shishu-mandir

18वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हरिद्वार तथा नैनीताल की टीम ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा, अल्मोड़ा व देहरादून की टीमें रही उपविजेता

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बालिका वर्ग में नैनीताल तथा बालक वर्ग में हरिद्वार के नाम रहा। बालिका वर्ग में 34 अंकों से विजेता के रूप में नैनीताल तथा उपविजेता में 31 अंक के रूप में अल्मोड़ा, बालक वर्ग में 37 अंक विजेता के रूप में हरिद्वार तथा 20 अंकों के साथ देहरादून उपविजेता रहा। बैस्ट रैडर के रूप में अल्मोड़ा की पूजा और नैनीताल की शिवानी तथा बैस्ट डिफेंडर के रूप में अल्मोड़ा की नेहा और नैनीताल की लता रहे। बालक वर्ग में बैस्ट रैडर के रूप में हरिद्वार के रविकांत व देहरादून के अमन तथा बैस्ट डिफेंडर के रूप में हरिद्वार के प्रांजल सिंह व अल्मोड़ा के दीपक चन्द्र रहे। प्रतियोगिता के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्थानीय सांसद अजय टम्टा एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कार्यक्रम में खिलाडियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने जिले में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला कबड्डी एसोसिएशन को बधाई दी। कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि ने इस पूरी प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से बालिकाओं एवं बालकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देर रात तक पहली बार अल्मोडा में अपने हुनर व खेल का प्रर्दशन किया। कर्नाटक ने कहा कि जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिये हर सम्भव प्रयास किया गया। जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा विजेता तथा उप विजेताओं को ट्राफी एवं समस्त खिलाडियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए/जिला कार्यक्रम अधिकारी मानवेन्दर कौर, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित कोच प्रदीप जोशी, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, हेम चन्द्र जोशी, हृदयेश तिवारी, डॉ डीएस बिष्ट, नीरज भाकुनी, कैलाश गुरुरानी, रवि रौतेला, मनोज उप्रेती, सूरज सिराड़ी समेत कई खेलप्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक मेहता ने किया।

new-modern
gyan-vigyan