This school celebrated harela mahotsav in the service area, events organized
अल्मोड़ा,18 जुलाई 2020- हरियाली के प्रतीक हरेला महोत्सव(harela mahotsav) के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
कोरोना महामारी के चलते विद्यालय बंद होने के बावजूद यहां के बच्चों और ग्रामीणों ने बचाव गाइड लाइन के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया.
विद्यालय के सेवित क्षेत्र में उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण व बाल रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षक, विद्यार्थियों, और ग्राम वासियों ने कार्यक्रमों में भाग लिया. इस अवसर पर बच्चो ने हरेले पर चित्रकारी और निबंध लेखन का कार्य किया साथ ही वृहत दीवार पत्रिका का निर्माण किया.
इसके बाद सामुदायिक रेडियो स्टेशन कुमाऊवाणी (मुक्तेश्वर स्थित) के साथ रेडियो शो का आयोजन किया गया.
शिक्षक भाष्कर जोशी ने बताया कि बाल रचनात्मकता को बढ़ावा देने और पहाड़ी बोली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सुमित खनी और खुशी खनी ने पहाड़ी भाषा में एक रेडियो शो प्रस्तुत किया जिसमें सुमित ने हरेले पर्व (harela mahotsav)के बारे कुमाऊनी बोली में बताया .
उन्होंने बताया कि विद्यालय में सामाजिक दूरी का पालन व covid 19 guidelines अनुसार ही अभिभावकों के साथ विभिन्न प्रकार के 22 पौधो का रोपण किया गया और उत्सव को कोरोनाकाल में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
शिक्षक भाष्कर जोशी ने कहा कि विद्यालय ही संस्कृति के वाहक है,हम नये ज्ञान को तो आत्मसात कर रहे हैं पर पुरानी परिपाटियां,तीज- त्योहारों को तिलांजलि देते जा रहे हैं हम अपनी भाषा ,बोलियों को बोलने में शर्म करने लगे है ,अपने त्यौहारों को अब उतनी जीवटता से नहीं मनाते और उनके प्रति उदासीन ही रहते हैं ,इन्ही संदर्भों को ध्यान में रखकर harela mahotsav का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर दीपा देवी, माया देवी , कमला देवी ,निर्मला देवी, आनंदी देवी, बिशन सिंह, पान सिंह, दरवान सिंह, गणेश सिंह,एवम अन्य सज्जन उपस्तिथि रहे.
वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें