देहरादून। विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के अंतर्गत सभी स्कूलों और कार्यालयों में आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व मनाया जाएगा। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड ने कार्यालयों, विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आधारित ‘हरेला’ पर्व मनाये जाने के संबंध में एक आदेश भी जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार हरेला पर्व के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालयी शिक्षा विभाग के समस्त विद्यालयों (शासकीय / सहायता प्राप्त / पब्लिक स्कूल) व कार्यालयों में दिनांक 16 जुलाई 2022 हरेला पर्व मनाया जाना है। इस अवसर पर प्रत्येक विद्यालय व कार्यालय में वृक्षारोपण किया जाना है। जारी आदेश नीचे देखें-