Harela cup football competition played in petals, know what is special
अल्मोड़ा, 19 जुलाई 2020-हरिदत्त पेटशाली ग्राउंड पेटशाल में हरेला कप (harela cup)फुटबाँल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
कोविड 19- काल में खेली गई इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि इस मैच को बिना दर्शकों के आयोजित कराया गया.
लोगों को हरियाली व पर्यावरण संरक्षण व कोरोना के प्रति जागरुक भी किया गया.
आयोजक मंडल के कृष्ण बहादुर ने बताया कि हरेला कप(harela cup)) प्रतियोगिता का मैच एएफसी और साँकर ब्वायज के बीच खेला गया, इसमें साँकर ब्वायज ने एएफसी को 5-1 से पराजित किया.
साँकर ब्वायज की ओर से मनीष ने दो गोल किए जबकि राहुल ,अंकित व अर्जुन ने एक एक गोल किया.एएफसी की ओर से विक्की ने भी एक गोल किया.
वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें