Harda said in Jageshwar:: incentive of 5 thousand to the unemployed on coming to the government
अल्मोड़ा, 17 अक्टूबर 2021- कांग्रेस पूरी तरह चुनावी तैयारी में आ गई है। रविवार को जागेश्वर विधानसभा के गुरुड़ाबांज में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harda)ने एक प्रकार से इसका आगाज़ कर दिया।
पूर्व सैनिकों के सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि सैनिकों की भूमि है इसका उन्हें गर्व है।
Almora:: कांग्रेस (congress)के पूर्व सैनिक सम्मान कार्यक्रम में कई बीजेपी नेताओं सहित 132 ने ज्वाइन की कांग्रेस
उन्होंने कार्यक्रम में अपने पिछले कार्यकाल को लेकर कई संस्मरण सुनाए साथ ही सरकार में आने पर हर युवा को सम्मानजनक कार्य रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक युवा रोजगार प्राप्त नहीं कर लेगा उसे प्रोत्साहन राशि के रूप में 5 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
यही नहीं रावत(Harda) ने कहा कि वह इस महंगाई के दौर में रसोई गैस पर 200 रुपए की सब्सिडी देने और बिजली के बिल पर सब्सिडी देने का काम भी करेंगे।
कार्यक्रम में वह एक प्रकार से घोषणा पत्र जारी करते से लगे उन्होंने यह भी कहा कि सरकार में आने पर कांग्रेस महिलाओं को पोषण से जोड़ने का काम करेगी, महिलाओं के लिए सार्वभौमिक पौष्टिक आहार योजना लागू करेंगे और प्रदेश को महिला सशक्तिकरण का माँडल बनाएंगे ,ऐसा परिवर्तन लाएंगे जो यादगार बनेगा।
उन्होंने कहा कि मंडुआ आज एक पहचान हासिल कर चुका है इसे उनकी सरकार ने ही प्रोत्साहन दिया था। रावत (Harda)ने कहा कि प्रदेश में गांव गांव तक सड़क बनाने का काम उनकी सरकार ने किया अब सरकार में आने के बाद हर गांव में एक नई सड़क बनेगी वह होगी विकास की सड़क।रावत को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे थे।
कार्यक्रम को क्षेत्र के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा,जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडे, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा, पिथौरागढ़ के पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती, अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, राजेंद्र बाराकोटी, सज्जन लाल टम्टा, ब्लाँक अध्यक्ष धौलादेवी पूरन सिंह बिष्ट, ब्लाँक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सतवाल, राबिन भंडारी, गिरधर रौतेला, गोपाल सिंह चौहान, शेखर पांडे, हरीमोहन भट्ट, बसंत भट्ट, दिनेश जोशी , डिम्पल बिष्ट, नंदन प्रसाद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।