अल्मोड़ा में जॉब ढूंढ रहे बेरोजगारों के लिये खुशी की खबर : इस कंपनी को तलाश है सैल्स मैनेजर्स की

अल्मोड़ा। यदि आप अल्मोड़ा में नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायेस​ निप्पोन…

vacancy

अल्मोड़ा। यदि आप अल्मोड़ा में नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायेस​ निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी अल्मोड़ा में सैल्स मैनेजर्स की भर्ती कर रही है। कंपनी के ब्रांच मैनेजर परितोष जोाशी ने बताया कि कंपनी को सैल्स मैनेजर्स की आवश्यकता है। इस पद के लिये आवश्यक शैक्षणिक अर्हता ग्रेजुएट तथा आयु सीमा 25 से 35 वर्ष रखी गई है। कैडिंडेट के पास अपना टू व्हीलर और एंड्राइड फोन होना आवश्यक है। शुरूवात में कंपनी सालाना 1.80 लाख का सालाना पैकेज दे रही है। साथ में किये कार्य पर इंसेटिव भी दिया जायेगा। यदि आप इस पद के लिये आवेदन करना चाहते है तो मेल आईडी [email protected] पर अपना बायो डाटा भेज दें। कंपनी के अल्मोड़ा कार्यालय के फोन नंबर 05962— 230340 या मोबाइल नंबर 9675611476 पर संपर्क कर भी जानकारी ली जा सकती है।

https://uttranews.com/2019/07/19/missing-officer-during-inspection-dm-instructed-to-take-this-action/