हैप्पी दिवाली- (happy-diwali) आतिशबाजी में अल्मोड़ा की इस दुकान में मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

कोरोना काल मे भी दिल खोल के आकर्षक डिस्काउंट दे रहे पटाखा व्यवसायी (happy-diwali) Happy Diwali – Get tremendous discounts in this store of Almora…

IMG 20201113 073329 1

कोरोना काल मे भी दिल खोल के आकर्षक डिस्काउंट दे रहे पटाखा व्यवसायी (happy-diwali)

Happy Diwali – Get tremendous discounts in this store of Almora in fireworks

अल्मोड़ा, 13 नवंबर 2020- कोरोना काल में कई चुनौतियों से जूझने के बावजूद रोशनी के त्यौहार (happy-diwali) के लिए अल्मोड़ा नगर भी पूरी तरह तैयार है|

आतिशबाजी की दुकानें भी पूरी रौनक में है सजी दुकाने आतिशबाजी की ढ़ेर सारी ऱेंज के बीच ग्राहकों का इंतजार कर रही हैं.और अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के डिस्काउंट के साथ उपस्थित हैं| (happy-diwali)

बाजार में विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी उपलब्ध है| हालांकि दीपों, दीपमालाओं, व आतिशबाजी के त्योहारों में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण से हर कोई भयभीत है वही इस बार पटाखा व्यवसायियों की भी चिंता बड़ी हुई है।

बदहाल सड़क (Damaged road)- ग्रामीणों का सब्र टूटा, किया प्रदर्शन

अच्छी बात ये है कि जहां एक ओर आम नागरिक पिछले होली के पर्व से अभी तक कोरोना काल के चलते मायूस है वही दीप पर्व एक बार फिर खुशी और मुस्कुराने का मौका लोगों को दे रहा है|

हालांकि जहां एक ओर हर जगह महंगाई की मार से आम इंसान पीड़ित है वही दूसरी तरफ इस बार आतिशबाजी के समान में भी महंगाई में तेजी देखी गयी है। बावजूद आतिशबाजी की दुकानें पूरी तरह सजी हैं और ग्राहकों को संतुष्ट करने का प्रयास कर रही हैं|

अल्मोड़ा के प्रमुख पटाखा व्यवसायी दीपक मेहता जो NTD क्षेत्र में अपनी लाइसेंसी आतिशबाजी की दुकान लगाते है उन्होंने बताया कि पटाखे महंगे जरूर है लेकिन वो अपने ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट देकर उनको दीवाली अच्छी करना चाहते है। उन्होंने बताया कि बाज़ार में 20 रुपये की फुलझड़ी से लेकर 8000 रुपये तक के स्काई शॉट उपलब्ध है।(happy-diwali)

अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद


मुर्गा छाप पटाखों की पूरी रेंज उनके पास उपलब्ध है। जिसमे मुख्यतः फुलझड़ी, घनचक्कर, अनार, रॉकेट, स्काई शार्ट, रोशनी, बुलेट बम, रंगबारात, रीपीटर्स, एरियल शॉर्ट, लड़िया आदि प्रमुख है।


उन्होंने लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है| आप यदि फोन पर डिलीवरी आर्डर देना चाहें तो 8923794678 पर फोन कर सकते हैं|

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/