खुशियां बदली मातम में : हल्दी की रस्म में फोटोशूट के दौरान दुल्हें की हुई मौत, बारात की जगह निकली अर्थी

घर में खुशियों का माहौल था लेकिन क्षण भर में खुशियां मातम में बदल गई। दूल्‍हे सूरज सक्‍सेना की बारात जाने वाली थी। बारात के…

n60305372817140248889799aebb118b9e812f954a5de302acfe67c599d4fcaec574f3088572bd9f90f5ab3

घर में खुशियों का माहौल था लेकिन क्षण भर में खुशियां मातम में बदल गई। दूल्‍हे सूरज सक्‍सेना की बारात जाने वाली थी। बारात के पहले दिन घर में हल्‍दी की रस्‍म चल रही थी। लेकिन इस दौरान दूल्‍हे की मौत हो गई और घर से बारात की जगह अर्थी निकली।

जानकारी के अनुसार राजस्‍थान के बूंदी रोड स्थित होटल मेनाल रेजीडेंसी का है।

यहां 29 वर्षीय सूरज सक्‍सेना की शादी थी। सुबह के समय हल्‍दी की रस्‍म चल रही थी। दोपहर को करीब दो बजे फोटोशूट हो रहा था। और फोटोशूट के लिए दूल्‍हे को पूल साइड पर लेकर गए, जहां कूलर के खुले तार की वजह से करंट आ रहा था। तभी दुल्हा करंट की चपेट में आ गया। परिजनों व रिश्‍तेदारों ने किसी तरह से लकड़ी सहायता से करंट से उसे छुड़वाया भी, इस दौरान दो-तीन अन्‍य लोग भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए।

दूल्‍हा गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाया गया। जहां अस्‍पताल में उपचार के दौरान सूरज की मौत हो गई। सूरज गुड़गांव में एक निजी कंपनी में जॉब करता था। सूरज की शादी बिहार निवासी युवती से होनी थी। हल्दी की रस्म के दौरान दुल्‍हन भी वहीं मौजूद थी। हल्‍दी की रस्‍म के लिए जो स्‍टेज लगाया गया था। उसके दोनों ओर दो कूलर भी लगाए गए थे।कूलरों के तार खुले हुए थे। जिसमें ज्‍वाइंट पर टेप लगाई गई थी लेकिन यह टेप सही तरीके से नहीं चिपकी हुई थी।

सूरज पानी से भीगा हुआ था और वह पुल साइड गया तो वहां करंट लग गया। जबकि सूरज ने कहा भी कि यहां करंट आ रहा है। लोग कुछ समझ पाते की सूरज गंभीर रूप से झुलस चुका था। फिर मौत ही हो गई।उधर, डीएसपी राजेश सोनी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर होटल मालिक व प्रबंधक पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पूल साइड पर रखे कूलर के तारों में पानी लगने से करंट फैल गया था।