Pithoragarh-हनुमान ने लंका में लगाई आग

पिथौरागढ़- जिला मुख्यालय के टकाना में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला में बृहस्पतिवार को राम की सुग्रीव…

Hanuman set fire to Lanka

पिथौरागढ़- जिला मुख्यालय के टकाना में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला में बृहस्पतिवार को राम की सुग्रीव से मित्रता, राम द्वारा बाली वध और तत्पश्चात हनुमान द्वारा सौ योजन समुद्र लांघ कर लंका जाना, मेघनाथ द्वारा हनुमान को बंदी बनाकर रावण के दरबार में प्रस्तुत करना, हनुमान की पूंछ में आग लगाना तथा हनुमान द्वारा लंका दहन के प्रसंग का मंचन किया गया।


हनुमान की भूमिका निभा रहे दीपक तिवारी ने दर्शकों की खूब तालियां बंटोरी। बाली के रूप में अमित पाठक व सुग्रीव की भूमिका में सौरभ पंत थे। रावण की भूमिका में योगेश भट्ट, मेघनाथ हरि कृष्णा, विभीषण की भूमिका में विजय भट्ट के अभिनय को भी दर्शकों ने खूब सराहा।


रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर महर, सचिव एमएल वर्मा ने बताया कि एकादशी के दिन कुंभकर्ण, मेघनाथ और रावण वध की लीला का मंचन किया जाएगा तथा उसके अगले दिन शोभायात्रा के साथ राम का राज्याभिषेक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद हो रही रामलीला को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है। उन्होंने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है