पनुवानौला की रामलीला में हनुमान ने जलाई सोने की लंका

Hanuman lit the golden lanka in Panuvanaula’s Ramlila पनुवानौला: विकासखंड धौलादेवी के पनुवानौला में चल रही रामलीला के आठवें दिवस की शुरुआत लंका दहन से…

Hanuman lit the golden lanka in Panuvanaula’s Ramlila

पनुवानौला: विकासखंड धौलादेवी के पनुवानौला में चल रही रामलीला के आठवें दिवस की शुरुआत लंका दहन से हुई।


इसके पश्चात सीता से आज्ञा लेकर हनुमान का रामदल में वापस लौटना, सेतु बंधन में शिव स्तुति, लंका में रावण का भाई विभीषण को लात मारना, विभीषण का प्रभु राम की शरण में आना तथा अंगद- रावण संवाद इसके बाद अंगद का राम दल में वापस लौटना आदि दृश्यों का मंचन किया गया ।

मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पांडे व भैंसियाछाना के पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला ने श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की बात कही ।


राम की भूमिका में सूरज बिष्ट, लक्ष्मण कमल जोशी, सीता संजय नेगी, रावण हेमंत शाह, अंगद अजय सुयाल, विभीषण संजय नेगी, हनुमान कुंदन सिंह गैड़ा, मेघनाथ राहुल सुयाल, व हास्य कलाकार की भूमिका में गोपाल सिंह मेहता रहे ।