हनुमान ने जलाई सोने की लंका

पनुवानौला:धौलादेवी विकासखंड के पनुवानौला में चल रही रामलीला के आठवें दिन की शुरुवात लंका दहन से हुई इसके पश्चात सीता से आज्ञा लेकर हनुमान का…

Hanuman lit golden Lanka

पनुवानौला:धौलादेवी विकासखंड के पनुवानौला में चल रही रामलीला के आठवें दिन की शुरुवात लंका दहन से हुई इसके पश्चात सीता से आज्ञा लेकर हनुमान का राम दल में वापस लौटना,सेतु बंधन में शिव स्तुति, लंका में रावण का विभीषण को लात मारना,विभीषण का श्रीराम की शरण मे आना एवं मुख्य आकर्षण अंगद-रावण संवाद ने दर्शकों का मन मोह लिया ।

इसके बाद अंगद का राम दल में वापस लौटकर राम सेना की लंका व रावण के बारे में बताना व अंतिम धोषणा युद्ध की करना आदि प्रसंगों का मंचन किया गया ।राम की भूमिका में पंकज गैड़ा,लक्ष्मण कुणाल राणा,सीता ऋषव शाह,अंगद जगदीश सिंह ,हनुमान विनोद विनवाल ,रावण हेमन्त शाह,विभीषण संजय नेगी,मंदोदरी अर्जुन बनौला,मेघनाथ विनोद वर्मा व हास्य कलाकार की भूमिका में जगदीश गैड़ा रहे ।