दिल्ली के इस हनुमान मंदिर में स्वयं प्रकट हुए थे हनुमान जी, 24 घंटे होता है प्रभु श्री राम के नाम का जाप, हनुमान जयंती पर करें दर्शन

हनुमान जी पर उनके भक्तों के अटूट आस्था है। हनुमान जयंती आज पूरे देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों में सुबह…

Screenshot 20250412 134142 Dailyhunt

हनुमान जी पर उनके भक्तों के अटूट आस्था है। हनुमान जयंती आज पूरे देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग गई है। यूं तो दिल्ली एनसीआर में कई सारे हनुमान मंदिर हैं लेकिन दिल्ली का एक ऐसा मंदिर है जहां रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। सभी यहां बजरंगबली के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।


हम बात कर रहे हैं राजधानी के प्राचीन हनुमान मंदिर की। कनॉट प्लेस के बाबा खड्ग सिंह मार्ग पर स्थापित इस मंदिर में न केवल दिल्ली बल्कि आसपास के इलाके से ही रोजाना भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंगलवार को तो यहां इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि पैर रखने की भी जगह नहीं होती है।


शाम की आरती का नजारा तो बेहद खूबसूरत होता है। मंदिर के महंत श्रीकांत शर्मा का कहना है कि इस मंदिर में विराजमान हुए हनुमान जी स्वयं प्रकट हैं।


बताया जाता है कि इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। ऐसी मान्यता है कि महाभारत के युद्ध में विजय प्राप्त करने के पद पांडवों ने इस मंदिर की स्थापना की थी मंदिर का विराट स्वरूप आंबेर के महाराजा मानसिंह प्रथम ने करवाया था। मुगल सम्राट अकबर के शासनकाल में इसका निर्माण करवाया गया था।


यह मंदिर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल हो चुका है। यहां 1 अगस्त 1964 से लगातार 24 घंटे श्री राम जय राम जय जय राम मंत्र का जब चलता रहता है। ऐसा माना जाता है कि जो भी सच्चे मन से यहां पहुंचता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।


मंदिर पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाईन या येलो लाइन के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन उतरना होगा। स्टेशन से मंदिर की दूरी पैदल भी पार की जा सकती है। आप चाहे तो यहां से मंदिर के लिए ई रिक्शा भी ले सकते हैं।