कालाढूंगी। लंबे समय से बीमार चल रहे ध्यान चौहान की मदद के लिये हंस कल्चरल सेंटर नई दिल्ली आगे आया है। कालाढूंगी के वार्ड 1 निवासी ध्यान चौहान को इलाज के लिए हंस कल्चरल सेंटर ने 80 हज़ार का चेक देकर आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी है।
हंस कल्चरल सेंटर कालाढूंगी प्रभारी महेश जोशी व हरीश पांडे ने बताया कि शनिवार को निवर्तमान चैयरेमन पुष्कर कत्यूरा द्वारा ध्यान चौहान को चैक दिया गया। प्रान्तीय उधोग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष शाकिर हुसैन ,जनक राज, उप्पल,मनोज पांडे,प्रकाश नैनवाल, जाहिद हबीबी आदि ने हंस कल्चरल सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए भोले महाराज व माता मंगला का धन्यवाद अदा किया।