हैण्डीक्राफ्ट व हैण्डलूम कलस्टर के रूप में विकसित होगी रिवर व्यू फैक्ट्री: प्रमुख सचिव, हो दाज्यू कैफे का भी किया​ निरीक्षण

अल्मोड़ा। जनपद भ्रमण पर पहुंची प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं उद्योग मनीषा पंवार प्राचीनतम रिवर व्यू फैक्ट्री का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रिवर व्यू…

sachiv

अल्मोड़ा। जनपद भ्रमण पर पहुंची प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं उद्योग मनीषा पंवार प्राचीनतम रिवर व्यू फैक्ट्री का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रिवर व्यू फैक्ट्री को अधिक उपयोगी बनाने के लिए शासन द्वारा ग्रोथ सेन्टर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
प्रमुख सचिव पंवार ने रिवर व्यू फैक्ट्री में स्थित शोरूम का भी भ्रमण किया। वहां निर्मित होने वाले शाॅल, स्वेटर, जैकेट, मफलर, कोट इत्यादि को देखकर उन्होंने उत्पादों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही रिवर व्यू फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे उत्पादों को देहरादून स्थित हिमाद्री एम्पोरियम में इन्हें रखा जायेगा ताकि अधिकाधिक लोग इन उत्पादों को खरीद सकें। प्रमुख सचिव ने कहा कि रिवर व्यू फैक्ट्री को हैण्डीक्राफ्ट व हैण्डलूम कलस्टर के रूप में विकसित किया जायेगा। डीएम को निर्देश दिये कि नगर में भी खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों के लिए उचित स्थान व एक सैम्पल बुक बनाकर उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने निर्देश दिये कि परिसर में खराब पड़े सामान व पूरे परिसर के मरम्मत हेतु आगणन व प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जाय ताकि शासन से उसे स्वीकृति दिलायी जा सके। इस दौरान उन्होंने आजीविका परियोजना द्वारा रघुनाथ सिटी माॅल में संचालित हो रहे ‘हो दाज्यू’ कैफे का भी भ्रमण किया। कहा कि प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किसी माॅल में संचालित यह पहला कैफे है यहाॅ के उत्पाद की गुणवत्ता उच्चकोटी की है।
इस अवसर पर अपर सचिव ग्राम्य विकास डॉ राम विलास यादव, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, उप निदेशक खादी ग्रामोद्योग शैली डबराल, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, राज्य समन्वयक मनरेगा मोहम्मद असलम, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट, महाप्रबन्धक उद्योग डॉ दीपक मुरारी, सहायक परियोजना निदेशक मनविंदर कौर, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी बुधानी, अधीक्षक रिवर व्यू फैक्ट्री मनोज तिवारी, दिनेश पंत सहित आजीविका के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।