चरमपंथी संगठन हमास ने किया इस्राइल पर बड़ा हमला, 600 से ज्यादा लोगों की मौत, 27 भारतीय सकुशल वापस पहुंचे

डेस्क- फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को अचानकइस्राइल पर भारी हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले में अब तक 600 से ज्यादा…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

डेस्क- फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को अचानक
इस्राइल पर भारी हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले में अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में 1800 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हमास के इस हमले के बाद इजरायल में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है।

वहीं इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के सभी ठिकानों को नष्ट करने का निर्णय लिया है और सेना बड़े स्तर पर कारवाई कर रही है। भारत समेत अमेरिका और अनेक बड़े देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है और इजरायल को समर्थन देने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को हमास की तरफ से अचानक किए गए हमलों में इस्राइल के 400 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस्राइल की ओर से पलटवार में गाजा पट्टी से करीब 250 मौतों की बातें सामने आ रही हैं। वहीं भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, युद्धग्रस्त इस्राइल और फिलिस्तीन के कुछ इलाकों में फंसे 27 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।