हमास हमले के बाद इजरायल के पलटवार के चलते गाजा में हजारों मासूमों की जान चली गई। अब गाजा में रिपोर्ट्स की भी जान पर बन आई है। मिली जानकारी के अनुसार गाजा में अब तक कम से कम 30 पत्रकार भी मारे गए है। सोशल मीडिया पर गाजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वहां के हालात बताते बताते रिपोर्टर रोने लगता है। जिसके बाद एंकर के आसूं निकाल आते है।
जानकारी के अनुसार फिलिस्तानी टीवी रिपोर्टर सलमान अल बशीर रिपोर्टिंग के दौरान भावुक हो उठे , और उन्होंने प्रेस वाली जैकेट व हेलमेट उतार कर फेंक दिया। जानकारी के अनुसार पत्रकार के परिवार वालो की मौत हो गई। रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार ने कहा कि अब हम और नही सह सकते हम परेशान हो चुके है। हमारी भी जान जाने वाली है। इन पीपीई किट से हम लोग बच नहीं पाएंगे। रिपोर्टर फूट फूट कर रोकर यह कह रहा जिसको देख एंकर भी रोने लगी।
The Palestinian TV reporter Salman Al-Bashir threw the press vest to the ground live on air shortly after the death of his colleague, Mohammed Abu Hatab pic.twitter.com/836vAfTEQ9
— Shatha Hanaysha (@ShazaAbed) November 2, 2023