हमास हमला : फूट फूट कर रोने लगा रिपोर्टर, अब हम और नही बच पाएंगे…हम परेशान हो चुके है…

हमास हमले के बाद इजरायल के पलटवार के चलते गाजा में हजारों मासूमों की जान चली गई। अब गाजा में रिपोर्ट्स की भी जान पर…

dac60bd0 652d 11ee bf62 3360c46602f9

हमास हमले के बाद इजरायल के पलटवार के चलते गाजा में हजारों मासूमों की जान चली गई। अब गाजा में रिपोर्ट्स की भी जान पर बन आई है। मिली जानकारी के अनुसार गाजा में अब तक कम से कम 30 पत्रकार भी मारे गए है। सोशल मीडिया पर गाजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वहां के हालात बताते बताते रिपोर्टर रोने लगता है। जिसके बाद एंकर के आसूं निकाल आते है।

जानकारी के अनुसार फिलिस्तानी टीवी रिपोर्टर सलमान अल बशीर रिपोर्टिंग के दौरान भावुक हो उठे , और उन्होंने प्रेस वाली जैकेट व हेलमेट उतार कर फेंक दिया। जानकारी के अनुसार पत्रकार के परिवार वालो की मौत हो गई। रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार ने कहा कि अब हम और नही सह सकते हम परेशान हो चुके है। हमारी भी जान जाने वाली है। इन पीपीई किट से हम लोग बच नहीं पाएंगे। रिपोर्टर फूट फूट कर रोकर यह कह रहा जिसको देख एंकर भी रोने लगी।