हल्द्वानी का युवक अल्मोड़ा में चोरी में गिरफ्तार (Arrested), पुलिस ने नगर के होटल से दबोचा

आरोपी को चोरी के 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल व 11 हजार की नगदी के साथ किया गिरफ्तार (Arrested) अल्मोड़ा। चोरी के आरोपी युवक को पुलिस…

arrested

आरोपी को चोरी के 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल व 11 हजार की नगदी के साथ किया गिरफ्तार (Arrested)

अल्मोड़ा। चोरी के आरोपी युवक को पुलिस ने आज एक होटल से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है आरोपी हल्द्वानी का रहने वाला है। युवक के पास से पुलिस ने एक चोरी का एक लैपटॉप, दो मोबाइल व साढ़े 11 हजार से अधिक की नगदी बरामद की है।

prakash ele 1

पुलिस के मुताबिक बीते 1 मार्च को महेन्द्र सिंह अधिकारी पुत्र पान सिंह अधिकारी निवासी-थपलिया अल्मोड़ा द्वारा 112 नम्बर पर अपने घर से एक लैपटाॅप, एक मोबाईल एवं 13 हजार रूपये नगद चोरी होने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में सूचना दर्ज कराई गयी थी।

एसआई सन्तोष देवरानी, कांस्टेबल शिशिर साह, विजय गोस्वामी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरी गये माल एवं अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थान, होटल, ढाबे, बस एवं टैक्सी स्टैण्ड, माॅल, बाजार आदि स्थानों पर सघन चैंकिंग व खोज-बीज प्रारम्भ करने के बाद सोमवार यानि आज आरोपी रोहित उर्फ त्रिभुवन सिंह जीना, निवासी- 105, भोलानाथ गार्डन हल्द्वानी को नगर के एक होटल में दबोच (Arrested) लिया। आरोपी के पास से चोरी के 2 मोबाइल, 1 लैपटाॅप एवं 11 हजार 792 की नगदी बरामद हुई है।

कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह अल्मोड़ा घूमने आया था। महेन्द्र सिंह अधिकारी के घर में कोई न होने के कारण ताला लगा था। मेरे द्वारा बल पूर्वक दरवाजा तोड़कर घर में रखे लैपटाॅप, मोबाइल व नगदी ले कर होटल में रूक गया। युवक ने पूर्व में भी अन्य चोरियों में पकड़े जाने की बात कही।

awasiya vishvvidhyalaya
medical hall

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे|
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos