शहर के प्रतिष्ठित विजडम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के होनहार छात्र ने स्कूल और अपने माता-पिता का नाम पूरे उत्तराखंड में रोशन किया है।
मनोज जोशी को बचपन से ही सेवा में अधिकारी बनने का सपना था और दिन पर दिन उनका यह सपना और ज्यादा बढ़ता चला गया और आज वह सपना के सहारे अपनी मंजिल पर भी पहुंच गए हैं। विजडम विद्यालय के छात्र मनोज जोशी का चयन एनडीए में हो गया है। उनकी ऑल इंडिया 66वी रैंक आई है। उन्होंने विद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पर स्कूल और उनके परिवार में अब खुशी का माहौल है।
मनोज ने इसका श्रेय अपने माता-पिता राजेंद्र प्रसाद जोशी एवं तुलसी जोशी, स्कूल प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया, प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल एवं समस्त गुरुजनों को दिया है। इस अवसर पर छात्र को विद्यालय परिवार की तरफ से पुरस्कार स्वरुप ट्रॉफी व नगद राशि से सम्मानित किया गया व छात्र की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुये उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।