हल्द्वानी(haldwani) में सड़क हुई धरासायी,80 गांवो का सम्पर्क टूटा

haldwani

हल्द्वानी(haldwani) हैड़ाखान मार्ग मार्ग का लाइव वीडियो हो रहा है वायरल

यहां देखें संबंधित वीडियो

haldwani

हल्द्वानी: 24 फरवरी: रुक रुक कर हो रही बारिश का नकारात्मक असर दिखने लगा है.हल्द्वानी(haldwani) से एक वीडियो सामने आया है जहा पूरी सड़क धंस गई है.

बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में पहाड़ी क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से हल्द्वानी हेड़ाखान मार्ग भरभरा कर गिर गया.

देखते ही देखते सड़क मलबे में तब्दील हो हई.लोगों का हुजूम मौके पर एकत्र हो गई.

यह तस्वीरें हैड़ाखान से आई हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह हल्द्वानी हैड़ाखान मार्ग मुरकुड़िया के पास यह राज्य मार्ग बरसात के बाद लैंड स्लाइड की तरह भरभरा कर गिर गया.

जानकारी के अनुसार इस मार्ग में लैंड स्लाइड हो जाने की वजह से तकरीबन 80 गांव से जाने वाला संपर्क मार्ग बंद हो गया है.

हल्द्वानी से 40 किलोमीटर की दूर यह घटना घटी संयोग से कोई बड़ी घटना नहीं घटी दोनों ओर ही वाहन रोक लिए गए थे. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1