ब्रेकिंग न्यूज़:- हल्द्वानी में चंदा देवी के पास युवक की गोली मारकर हत्या,क्षेत्र में सनसनी

ब्रेकिंग न्यूज़:- हल्द्वानी में चंदा देवी के पास युवक की गोली मारकर हत्या,क्षेत्र में सनसनी

breaking news

डेस्क:- भीमताल -हल्द्वानी मार्ग में चंदादेवी के पास दो स्कूटी सवार युवकों ने एक युवक को गोली मार दी, निजी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई|

दिन दहाड़े हुए गोली कांड के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई|युवक की पहचान वनभूलपुरा निवासी नाजिम के रूप में हुई है| जानकारी के अनुसार नाजिम महिला के साथ बाइक से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था|

घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे|पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है|घटना भीमताल थाने के चंदा देवी इलाके की है| युवक नाजिम को लोग हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय ले गये जहां उसकी मौत हो गई|