हल्द्वानी : दीवार से टकराई स्कूटी, युवक ने मौके पर तोड़ा दम

हल्द्वानी। एसटीएच की पीछे से गुजरने वाली सड़क पर अस्पताल की दीवार से टकराने से घायल स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के…

Screenshot 20240611 173253 Chrome

हल्द्वानी। एसटीएच की पीछे से गुजरने वाली सड़क पर अस्पताल की दीवार से टकराने से घायल स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बागेश्वर के असों मल्लाकोट निवासी ललित कुमार सिंह (40) एसटीएच के पास ही किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था। ललित शहर में ही एक शोरूम में नौकरी करता था।

रविवार रात को युवक स्कूटी से घर जा रहा था। बताया जा रहा है तभी एसटीएच की दीवार से टकराने के बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

इस हादसे में ललित गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों से अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना से परिजनों के बीच अब हड़कंप मचा हुआ है सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शब्द परिजनों को दे दिया गया।