हल्द्वानी : जब आपको ही अपनी जिंदगी नहीं है प्यारी, तो प्रशासन क्यों ले इसकी जिम्मेदारी

हल्द्वानी : हल्द्वानी में आज एक बार फिर से प्रशासन द्वारा देवखड़ी नाले के पास लगाए गए रेलिंग से एक बाइक सवार की जान बच…

Haldwani: When you yourself do not love your life, then why should the administration take responsibility for it

हल्द्वानी : हल्द्वानी में आज एक बार फिर से प्रशासन द्वारा देवखड़ी नाले के पास लगाए गए रेलिंग से एक बाइक सवार की जान बच गई। बताया जा रहा है कि सुबह एक बार फिर से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हुई जिसके चलते काठगोदाम हाइडल स्थित देव खड़ी नाल फिर से उफान पर आ गया।

वहीं उफनते नाले को एक बार फिर से बाइक सवार युवक पार करने लगा। इसी बीच युवक का नियंत्रण खो गया और वह नहर की तरफ गिर गया लेकिन प्रशासन द्वारा लगाई गई रेलिंग में युवक की बाइक फंस गई जिसके चलते युवक की जान बच गई।

प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है की बरसात के दौरान अनावश्यक रूप से कोई घरों से बाहर न निकले। नदी ,नाले और रपटो के आसपास कोई आना-जाना ना करे, बावजूद इसके लोग प्रशासन और पुलिस की अपील और चेतावनी को नहीं समझ रहे हैं और लोग बार-बार इसका उल्लंघन कर रहे हैं।