हल्द्वानी(Haldwani)- अग्नि पीड़ितों के लिए सेंटा क्लाँज बना यह रोटी बैंक

Haldwani

IMG 20201225 WA0038

Haldwani – this Roti Bank becomes Santa Claus for fire victims





Community-verified icon

शाकिर हुसैन
हल्द्वानी, 25 दिसंबर 2020- हल्द्वानी (Haldwani)के अग्नि पीड़ितों के लिए रवि रोटी बैंक वास्तविक रूप से सेंटा क्लाँज साबित हुआ|

Haldwani

रवि रोटी बैंक के कार्यकर्ताओं ने दिखा दिया कि अगर हम इंसानियत के रिश्ते को निभा सकें तो यह दुनिया यूं ही ख़ूबसूरत बन जाएगी।

अल्मोड़ा में कोरोना (corona) संक्रमण के 20 नये मामले, संख्या पहुंची 3141


बताते चलें कि रवि रोटी बैंक हल्द्वानी (Haldwani)को गुरुवार की देर शाम मालूम हुआ कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पीछे बसी झुग्गी बस्तियों में आग लगने से तक़रीबन दस से अधिक परिवारों की झोपड़ी जलकर राख हो गई हैं।

Haldwani

रोटी बैंक हल्द्वानी (Haldwani)की टीम ने तुरंत गरीब परिवारों की मदद का फैसला किया और राशन, रजाई – गद्दे लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद मालूम हुआ कि अभी तक आग से प्रभावित हुए परिवारों को कोई मदद नहीं पहुंची है।

Haldwani

रवि रोटी बैंक ने अपने सामर्थ्य अनुसार संकट की इस स्थिति में दुखी परिवारों को राशन और रजाई गद्दे वितरित किए।

टीम ने जरूरतमंदों की भविष्य में भी मदद जारी रखने की बात दोहराते हुए प्रशासन से भी त्वरित मदद की अपील की है साथ ही समाज के अन्य लोगों से भी दुख की इस घड़ी में खुलकर गरीबों की मदद को आगे आने का अनुरोध किया है|

ताजातरीन वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw