Haldwani- बनभूलपुरा क्षेत्र से 51 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

Haldwani- One arrested with 51 grams of smack from Banbhulpura area नैनीताल/हल्द्वानी, 12 अप्रैल 2023- Haldwani पुलिस ने 51 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक…

IMG 20230412 WA0064

Haldwani- One arrested with 51 grams of smack from Banbhulpura area

नैनीताल/हल्द्वानी, 12 अप्रैल 2023- Haldwani पुलिस ने 51 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।


इस बड़ी कामयाबी पर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 2500 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।

Haldwani
Haldwani- बनभूलपुरा क्षेत्र से 51 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार


अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के क्रम में हरबंस सिंह एसपी सिटी Haldwani तथा भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्रधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में ANTF सहित बनभूलपुरा टीम द्वारा 01 स्मैक तस्कर को 51.10 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

इस तरह हुई आरोपी की गिरफ्तारी

नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा Haldwani के नेतृत्व में ANTF सहित बनभूलपुरा टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था व चेकिंग के दौरान 1 अभियुक्त आसिफ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी रहमान मेडिकल वाली गली निकट नूरी मस्जिद थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-23 वर्ष को नूरी मस्जिद के पास रहमान मेडिकल वाली गली आटा चक्की के पास बनभूलपुरा से 51.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही उसके कब्जे से स्मैक बेचकर कमाई हुई धनराशि समेत अन्य वस्तुएं भी बरामद की गई।


पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


पुलिस के अनुसार अभियुक्त के कब्जे से 51.10 ग्राम स्मैक, एक अदद मोबाइल रियलमी कम्पनी, एक अदद इलैक्ट्रानिक काँटा, 50 हजार रुपये नगदी व एक अदद काले रंग का बैग बरामद किया गया।

पुलिस टीम में यह लोग रहे शामिल

नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल अमनदीप सिंह, दिलशाद अहमद, मुन्ना सिंह, भूपेन्द्र जेष्ठा शामिल थे।