हल्द्वानी: सरेआम स्कूल के बाहर छात्र को मारा चाकू, हड़कंप

Haldwani: Student stabbed publicly outside school, stir हल्द्वानी, 02 दिसंबर 2022- हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में गुरु तेग बहादुर स्कूल के बाहर छात्रों के…

Screenshot 2022 1202 161746

Haldwani: Student stabbed publicly outside school, stir

हल्द्वानी, 02 दिसंबर 2022- हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में गुरु तेग बहादुर स्कूल के बाहर छात्रों के दो गुट भिड़ गए।

Haldwani: Student stabbed publicly outside school, stir
Haldwani: Student stabbed publicly outside school, stir


झगड़े में एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र को चाकू से लहूलुहान कर दिया, घायल छात्र को अस्पताल भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद सड़क पर जगह जगह खून ही खून नजर आ रहा है। घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, घायल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, सूचना मिलते ही एसपी क्राइम और सीओ सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
घायल छात्र का नाम सक्षम आर्य है जो गुरु तेग बहादुर स्कूल में ही बारहवीं का छात्र है जो कि काठगोदाम क्षेत्र का रहने वाला है, फिलहाल छात्र का उपचार चल रहा है वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं सीसीटीवी में सड़क पर छात्रों के दो गुट लड़ते दिखाई दे रहे हैं, एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी सहित तीन टीमें लगाई गई है, आरोपियों की बाइक का नम्बर मिल गया है, जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।