हल्द्वानी:- भाजपा द्वारा हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन किया गया। शहर के एक होटल में हल्द्वानी नगर निगम के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य और जिले के विधायक सहित भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने टिकट बंटवारे को लेकर गहन मंथन किया। बैठक के बाद मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद की दावेदारी के लिए 4 आवेदन आए हैं। इसके अलावा नगर निगम के 60 वार्डों में पार्षदों के लिए साढे चार सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है, जिन पर गहन मंथन किया जा रहा है यशपाल आर्य ने कहा की सभी संभावित दावेदारों के पैनल बनाकर भाजपा की कोर कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। जल्द ही मेयर समेत पार्षदों के टिकट घोषित कर दिए जाएंगे। इसके अलावा यशपाल आर्य ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी भाजपा के प्रत्याशी के सामने टिक नहीं पाएगा, भाजपा की हल्द्वानी नगर निगम सीट पर भारी मतों से जीत होगी।