Haldwani- गौला पुल हुआ क्षतिग्रस्त, प्रशासन और पुलिस मौके पर

हल्द्वानी। 19 अक्टूबर 2021- पूरे उत्तर भारत में भारी वर्षा का कहर जारी है। इसी बीच जनपद नैनीताल में बड़ी खबर सामने आ रही है…

हल्द्वानी। 19 अक्टूबर 2021- पूरे उत्तर भारत में भारी वर्षा का कहर जारी है। इसी बीच जनपद नैनीताल में बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भारी बारिश के चलते हल्द्वानी का गौला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस द्वारा आवागमन पूर्ण रूप से रोक दिया गया है। ऐसे में जान-माल का नुकसान ना हो उस को देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा यातायात को पूरी तरीके से रोक दिया गया है।

बताते चलें कि टनकपुर, सितारगंज, चंपावत, नानकमत्ता समेत पीलीभीत को जोड़ने वाला यह पुल का रास्ता फिलहाल थम गया है। भारी बारिश के चलते गौला फुल के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। लगातार भारी बरसात के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।