Haldwani: Girl’s body found hanging from the angle of banquet hall
हल्द्वानी, 09 अप्रैल 2023- Haldwani शहर के मुखानी थाना क्षेत्र के मुकुल बिहार के एक बैंकट हॉल में एंगल से लटका हुआ युवती का शव मिला।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसओजी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है, फिलहाल बैंकट हॉल में लड़की की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ।
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बैंकट हॉल मे युवती की लाश पड़ी हुई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो युवती का शव वेंकट हॉल में लगाए गए लोहे के एंगल में लटकी हुई थी।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है फिर भी आसपास के लोगों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं मृतक युवती की उम्र करीब 24 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।युवती की लाश मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।