Haldwani- विवाह समारोह में आए युवक को डंपर ने कुचला, मौत

Haldwani

Haldwani

Haldwani – Dumper gets crushed by young man who came for marriage ceremony

हल्द्वानी, 07 दिसंबर 2020-

हल्द्वानी (Haldwani) के निकट तीन पानी के रेलवे क्रासिंग के पास युवक के बेकाबू डंपर ने कुचल दिया| युवक ससुराल में विवाह समारोह में आया था बीते अक्टूबर माह में ही उसकी शादी हुई था|

अल्मोड़ा की वंदना का इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप (International Taekwondo Championship) के लिए चयन

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे Haldwani के तीनपानी बाइपास में रेलवे क्रॉसिंग के पास यह हादसा हुआ।

मोतीनगर के खत्ताबंगर निवासी विपिन सिंह (31) पुत्र गुलाब सिंह अपने गौलापार स्थित ससुराल में आयोजित विवाह समारोह में आया था |

वापसी के दौरान वह एक बेकाबू डंपर की चपेट में आ गए। डंपर के पिछले टायर की चपेट में आकर वह बुरी तरह कुचला गया|

corona update — अब बागेश्वर के डीएम और सीडीओ की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजिटिव,पढ़े पूरी खबर

हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पिछले 25 अक्टूबर को शादी हुई थी। घटना के बाद दोनों घरों में कोहराम मच गया है|

ताजा वीडियो अपडेट के लिए इस youtube को सब्सक्राइब करें