Haldwani- मनोचिकित्सक डॉ नेहा शर्मा का कोरोना (Corona) से निधन

हल्द्वानी, 24 अप्रैल 2021 कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते केस के बीच एक और बुरी खबर सामने आई है। हल्द्वानी (Haldwani) के मशहूर मनसा मानसिक…

dr neha sharma passed away due to corona

हल्द्वानी, 24 अप्रैल 2021

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते केस के बीच एक और बुरी खबर सामने आई है। हल्द्वानी (Haldwani) के मशहूर मनसा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र की मनोचिकित्सक डा. नेहा शर्मा का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया। 32 वर्षीय डॉ नेहा शर्मा को अस्थमा और साइनोसाइटिस की मरीज थी और बुधवार से उनका स्वास्थ्य ठीक नही था।


बुधवार उन्हे सांस लेने में दिक्कत हुई। और उन्हे हल्द्वानी के सेंट्रल हास्पिटल में भर्ती कराया गया। उनके सीने के सीटी स्कैन में भी रिपोर्ट ठीक आई थी। गुरूवार को उनका आक्सीजन लेवल 99 था

बीते दिन अचानक उनका आक्सीजन लेवल घटकर 93 में पहुंचने के बाद दोबारा उनका सीटी स्कैन किया गया तो पता चला कि उनके फेफड़े 90 प्रतिशत संक्रमण का शिकार हो चुके हैं जिसके बाद उनको उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था।

यह भी पढ़े….

Haldwani- विद्यालयों को लैपटॉप वितरित

Haldwani स्टार्ट एंड इम्प्रूव योर बिज़नेस विषय पर निशुल्क कार्यशाला जारी

वेंटिलेटर में रखे जाने के दो घंटे के भीतर ही उनकी मृत्यु हो गई। उनका इलाज कर रहे चिकित्सक हैरत में है कि इतने कम समय में संक्रमण इतना ज्यादा कैसे फैल गया।

डॉ नेहा शर्मा सा​माजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहती थी। डॉ नेहा शर्मा के असामयिक निधन पर शोक की लहर है।

यह भी पढ़े….

Haldwani- राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा पहुंची कारागार, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw