अल्मोड़ा ब्रेकिंग- हल्द्वानी-अल्मोड़ा राजमार्ग यातायात के लिए खुला

अल्मोड़ा ब्रेकिंग- अल्मोड़ा हल़्द्वानी राजमार्ग दिन में 2 बजे के आसपास यातायात के लिए खोल दिया गया है। हल्द्वानी-अल्मोड़ा राजमार्ग पर अब यातायात फिर से…

haldwani-almora-highway-open-for-traffic-after-hill-cutting-work-completion

अल्मोड़ा ब्रेकिंग- अल्मोड़ा हल़्द्वानी राजमार्ग दिन में 2 बजे के आसपास यातायात के लिए खोल दिया गया है। हल्द्वानी-अल्मोड़ा राजमार्ग पर अब यातायात फिर से बहाल होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।


क्वारब के पास पहाड़ी में पहाड़ में कटान का काम पूरा होने के बाद, सोमवार दिन में 2 बजे से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। कई महीनों से पत्थर गिरने के कारण यह मार्ग बार—बार यातायात के लिए बंद कर देना पड़ा था। अब स्थिति सुधरने के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है।अब इस बार 10 दिन के बाद इस पर यातायात सुचारू होने से लोगों को राहत मिली। रोड बंद होने से लोगों को वाया रानीखेत या फिर वाया शहरफाटक होते हुए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी।

Leave a Reply