हाकिम का दौरा और सब कुछ चाक चौबंद करने की कोशिश

अल्मोड़ा। सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र रावत के दौरे के चलते आम तौर पर सुस्त रहने वाले मुलाजिम व्यवस्थायें चाक चौबंद करने में जुटे हुए है।…

2 5

अल्मोड़ा। सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र रावत के दौरे के चलते आम तौर पर सुस्त रहने वाले मुलाजिम व्यवस्थायें चाक चौबंद करने में जुटे हुए है। मुख्यमंत्री के चनौदा दौरे के चलते सड़क किनारे स्कपरों को रविवार का दिन होने के बावजूद रंगरोगन कर नया रूप दिये जाने का कार्य तेजी से जारी रहा। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में भी मशीनरी खासी सक्रिय दिखायी दी। लोगों का कहना था कि अच्छा हो मुख्यमंत्री हर रोज आये तो व्यवस्थाये सब ठीक रहे। आम आदमी पार्टी के भुवन चन्द्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि अल्मोड़ा सोमेश्वर मार्ग पर पथरिया के पास एक कलमठ में 6 वर्ष से कोई कार्य नही हुआ लेकिन सीएम के आगमन पर रातो रात काम कराया जा रहा है।

gaddae ko bharte karmchari