ब्रेकिंग न्यूज- भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के आरोपी हाकम सिंह और संजीव चौहान को मिली जमानत

देहरादून। उत्तराखंड में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा धांधली के मामले में आरोपित पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत और संजीव चौहान को…

IMG 20220815 061835

देहरादून। उत्तराखंड में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा धांधली के मामले में आरोपित पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत और संजीव चौहान को जमानत मिल गई है। दोनों को 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है।

हालांकि और भी मुकदमे होने के कारण दोनों फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गई कि दोनों आरोपितों का प्रकरण से लेनादेना नहीं है। वहीं मामले के एक अन्य आरोपित को जमानत मिल चुकी है। बचाव पक्ष की दलील पर कोर्ट ने दोनों आरोपितों की जमानत मंजूर कर ली। हालांकि अन्य मुकदमे होने के कारण फिलहाल दोनों जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।