Almora: हाजी नूर अकरम चुने गए अंजुमन सेवा समिति के सदर

Almora: Haji Noor Akram elected Sadar of Anjuman Seva Samiti अल्मोड़ा : मुस्लिम समुदाय की आम बैठक नियाज़ गंज मे आयोजित की गई । बैठक…

Screenshot 2024 1103 164317


Almora: Haji Noor Akram elected Sadar of Anjuman Seva Samiti


अल्मोड़ा : मुस्लिम समुदाय की आम बैठक नियाज़ गंज मे आयोजित की गई । बैठक में सभी की राय से हाजी नूर खान को अंजुमन सेवा समिति का सदर /अध्यक्ष चुना गया।


जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक उपाध्यक्ष यासर खां और नौशाद अहमद, अमन अंसारी को. महासचिव, बाबर अंसारी सचिव, साकीब हुसैन उप सचिव, अनस् अंसारी और इंतेखाब कुरेशी कोषाध्यक्ष चुना गया ।


बैठक में बब्बर खान, राजा खां, उमर हुसैन, नसीम अहमद, इसरार अहमद,मेहराजुल इस्लाम,एमडी खान,नासिर हुसैन सहित मुस्लिम समुदाय के कई लोग शामिल रहे