तेजी से गिर रहें है बाल , गुड़हल के फूल से गंजे सिर पर भी आ जाते है बाल, इस तरह से करें इस्तेमाल

कई लोगों के सिर से बाल लगातार गिरते जाते है। इसका मुख्य कारण है आजकल की जीवनशैली और खानपान। हालांकि लोग अपनी बालों की केयर…

n59527734217116338054641703b020e79d13f41b07883a43a721655d8f7b9acf4999d6cbca807cdea434d3

कई लोगों के सिर से बाल लगातार गिरते जाते है। इसका मुख्य कारण है आजकल की जीवनशैली और खानपान। हालांकि लोग अपनी बालों की केयर करते है बालों के लिए हजारों रुपए के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन फिर भी बालों का गिरना कम नहीं होता है। ऐसे में आपको घरेलू नुस्खे का उपयोग करना चाहिए। तो यहां आपको बताते है कि बालों के झड़ने से रोकने के लिए आपको कौन सा नुस्खा आजमाना चाहिए।

गुड़हल का फूल आपके बालों को गिरने से रोक सकता है। इस फूल में एमिनो एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह हमारे बालों के लिए जरूरी होता है। गुड़हल का केवल फूल ही नही बल्कि इसकी पत्तियां भी जरूरी होती है।

इसका इस्तेमाल करने के लिए एक गिलास में कोकोनट ऑयल ले और इसको हल्की आंच में पका लें जिसके बाद नारियल तेल में 10 से 12 गुड़हल के फूल और उसकी 20 से 25 पत्तियां भी डाल ले जिसके बाद इसको और मध्यम आंच में पकाएं तब तक पकाए जब तक यह एकदम कड़क ना हो जाएं। दो घंटे बाद तेल को एक कंटेनर में छान लें जिसके बाद इसमें विटामिन ई ऑयल भी मिक्स कर लें।

रात को सोने से पहले इस तेल को सिर में लगाए। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम दो बारे करें।