कोरोना का कहर(Hail of corona)— देश में मृतकों की संख्या पहुंची 13 अभी तक 16 नए केस आए

Hail of corona

corona positive

डेस्क— 26 मार्च— विश्वव्यापी महामारी बन चुका कोरोना का कहर(Hail of corona) तेजी से बढ़ रहा है। गुरूवार को दोपहर तक देश में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है।

जबकि दोपहर तक ही कोरोना से संक्रमित नए रोगियों की संख्या ही 16 पहुंच गई है। देश में अब तक 673 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

राहत की बात यह है कि देश में इस बीमारी से रिकवर होने वालों की संख्या भी 43 है। यह एक जरूर राहत की बात है। एक बार फिर सोशन डिस्टेंस को मेंटेन करने की जरूरत और तेज हो रही है। यह देश की मांग है। उत्तरा न्यूज भी आपसे सोशल डिस्टेंस को अपनाने की अपील करता है।