अल्मोड़ा:- सरकार द्वारा कर्मचारी संगठनों की हड़ताल पर रोक लगाए जाने के के बाद कर्मचारियों में भारी नाराजगी है |अल्मोड़ा की शिक्षा समन्वय समिति ने सरकार से कर्मचारियों की पूर्व की सुविधाओं को बहाल करने के साथ ही हड़ताल पर लगी रोक को तत्काल हटाए जाने और पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू किए जाने की मांग की है| जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कर्मचारी नेताओं ने 15 सूत्रीय मांगों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की और लंबित मांगों का निराकरण करने की मांग की | एलटीसी, यात्रा अवकाश व शिथिलीकरण की व्यवस्था को बहाल करने की मांग की |ज्ञापन में अध्यक्ष डा. मनोज कुमार जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक, मदन मोहन वर्मा, दिगंबर दत्त फुलोरिया आदि को हस्ताक्षर हैं |