तो क्या हड़ताल पर चले जाएंगे 108 के फील्ड कर्मी

देहरादून. आखिरकार 108 आपातकालीन सेवा के फील्ड कर्मचारियों ने हड़ताल का एलान कर दिया है.हड़ताल के एलान के बाद प्रबंधन हरकत में आ गया है.जीवीके…

देहरादून. आखिरकार 108 आपातकालीन सेवा के फील्ड कर्मचारियों ने हड़ताल का एलान कर दिया है.
हड़ताल के एलान के बाद प्रबंधन हरकत में आ गया है.
जीवीके एमआरआई के राज्य प्रभारी मनीष टिंकू ने कर्मचारियों से की हड़ताल न करने की अपील की है.
उन्होंने हड़ताल करने पर सेवा समाप्ति की चेतावनी दी.
कहा कि विभाग के पास 150 से ज्यादा कर्मचारियों का बैकअप है . कहा कि राज्य सरकार को एस्मा लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है.