चनोली हादसा -: 3 यात्रियों की मौत, 8को किया अल्मोड़ा रेफर

पनुवानौला- नगरखान के चनोली के पास हुए हादसे में मृतकों की  संख्या तीन पहुंच गई है | 8 गंभीर घायलों को अल्मोड़ा बेस अस्पताल के…

पनुवानौला- नगरखान के चनोली के पास हुए हादसे में मृतकों की  संख्या तीन पहुंच गई है | 8 गंभीर घायलों को अल्मोड़ा बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है |
अन्य का इलाज बाड़ेछीना में चल रहा है। पिक अप में बारात में सवार 15 से 18 लोग बताए जा रहे हैं।एसडीएम विवेक राय ने बताया कि घटना मे तीन लोगों की मौत हो गई है |8 को अल्मोड़ा बेस अस्पताल भेजा गया है |जबकि 27 लोगों का इलाज बाड़ेछीना अस्पताल में किया जा रहा है।