हादसा :- जानलेवा बना बिजली का जर्जर पोल मरम्मत कार्य करने गया श्रमिक पोल सहित जमीन पर गिरा मौत

अल्मोड़ा: सोमेश्वर के सलोंज क्षेत्र में बिजली का जंक लगा जर्जर पोल विद्युत श्रमिक के लिए जानलेवा साबित हुआ | मरम्मत कार्य करने गया श्रमिक…

अल्मोड़ा: सोमेश्वर के सलोंज क्षेत्र में बिजली का जंक लगा जर्जर पोल विद्युत श्रमिक के लिए जानलेवा साबित हुआ | मरम्मत कार्य करने गया श्रमिक पोल सहित नीचे गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गई |बताया जा रहा है कि पोल पर जंक लगा हुआ था जिस कारण यह हादसा हो गया। 
रविवार को बिजली के एक ठेकेदार के साथ काम करने वाला श्रमिक राजेश गिरि (28) निवासी ढामुक बिजली की लाइन को ठीक करने के लिए सलोंज गांव गया हुआ था। जैसे वह खराब लाइन को ठीक करने के लिए पोल के ऊपर चढ़ा अचानक पोल टूट गया और राजेश जमीन पर आ गिरा। हादसे में राजेश के सिर पर गंभीर चोट लग गई। आसपास के लोगों को पता चला तो वह श्रमिक राजेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर लेकर गए। जहां डाँक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद इसकी सूचना संबंधित ठेकेदार और बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई।लोगों का कहना है कि बिजली विभाग का कोई अधिकारी न तो मौके पर पहुंचा और ना ही अस्पताल में। वहीं ठेकेदार भी करीब दो घंटे के बाद अस्पताल में पहुंचा। हादसे के बाद श्रमिक राजेश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इधर विद्युत विभाग के एक्शन डीडी पांगती ने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीओ को मौके पर भेज दिया है | घटना की जांच भी की जा रही है |