ब्रेकिंग न्यूज- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया इंफ्लूएंजा-ए H3N2 को लेकर अलर्ट

देहरादून। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने देशभर में सामने आ रहे इंफ्लूएंजा-ए H3N2 को लेकर अलर्ट और…

aviary image 1553418096373 1

देहरादून। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने देशभर में सामने आ रहे इंफ्लूएंजा-ए H3N2 को लेकर अलर्ट और एडवाजरी जारी की है। स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह की ओर से सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों से पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन बेड, वार्ड, आईसीयू, वेंटीलेटर आदि की व्यवस्था करने को कहा है।

आदेश दिया गया है कि अस्पतालों में इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट-एच3एन2 के मरीजों की सघन निगरानी की जाए तथा प्रत्येक मरीज की आईएचआईपी पोर्टल में एंट्री की जाए। इसके साथ ही जागरूक अभियान चलाते हुए अस्पतालों में दवाईयां, मास्कों की कमी न करने की बात कही गई है।