कोरोना के बाद अब H3N2 संक्रमण की आहट

दिल्ली। कोरोना संक्रमण से अभी दुनिया उभरी ही थी कि एक नए संक्रमण ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। भारत में इन्फ्लुएंजा वायरस H3N2…

In the last 24 hours, about three and a half lakh new corona cases

दिल्ली। कोरोना संक्रमण से अभी दुनिया उभरी ही थी कि एक नए संक्रमण ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। भारत में इन्फ्लुएंजा वायरस H3N2 जिसे हॉन्गकॉन्ग फ्लू भी कहते हैं, के 90 केसों की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा एच1एन1 वायरस के भी 8 केस रिपोर्ट हुए हैं। इस संक्रमण से पहली मौत का मामला भी सामने आ गया है।

जानकारी के अनुसार कर्नाटक के हासन के रहने वाले एक 82 वर्षीय व्यक्ति की इस वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि मौत 1 मार्च को हुई थी परन्तु अब टेस्टिंग में पता चला है कि वह एच3एन2 वायरस से संक्रमित था। इस वायरस से संक्रमित लोगों में बुखार, सर्दी, कफ, सांस लेने में समस्या देखी गई है। इसके अलावा उन्हें बदनदर्द, गले में खराश और डायरिया की शिकायत हो सकती है। यह लक्षण एक हफ्ते तक रहते हैं।