दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई,व्यापार मंडल ने एसएसपी को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। रानीखेत में उर्स मेले के दौरान रानीखेत उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री हर्षवर्धन पंत के साथ पुलिस द्वारा की गई ​अ​भद्रता के विरोध में…

IMG 20190617 WA0136
IMG 20190617 WA0136

अल्मोड़ा। रानीखेत में उर्स मेले के दौरान रानीखेत उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री हर्षवर्धन पंत के साथ पुलिस द्वारा की गई ​अ​भद्रता के विरोध में जिला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसएसपी अल्मोड़ा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की तथा ऐसा नही होने की दशा में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी।
ज्ञापन में कहा गया है कि व्यापारी नेता से पुलिस कर्मियों ने ना केवल अभद्रता की, बल्कि एक एसआई ने जान से मारने की धमकी तक दी जिससे व्यापारी आक्रोशित हैं|
व्यापारियों ने कहा कि उर्स मेले के दौरान जब एक ढ़ाई साल की बच्ची गुम हो गई तो चारों ओर हड़कंप मच गया और व्यापारी नेता ने सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की मांग उठाई|
उन्होंने अ​भद्रता के आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए एेसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी|
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा, जिला महामंत्री मनीष जोशी, नगर महामंत्री मनोज सिंह पंवार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला प्रभारी मंत्री अनूप गुप्ता, संगठन मंत्री कमल बिष्ट, कोषाध्यक्ष कमल गुप्ता, दिनेश मठपाल आदि शामिल थे।