Hawalbag- ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन्स एकेडमी का परीक्षाफल शतप्रतिशत

Gyan Vigyan Childrens Academy

IMG 20210416 WA0010

अल्मोड़ा, 16 अप्रैल 2021- ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन्स एकेडमी हवालबाग (Hawalbag) का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

परीक्षाफल वितरण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग (Hawalbag) के डाक्टर तनुजा व डाक्टर सुनीता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया साथ ही उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी और एहतियात बरतने को कहा। इस मौके पर विद्यालय में अभिभावक संघ का भी गठन किया गया।

यह भी पढ़े….

Bageshwar- कोरोना संक्रमण (corona infection) के प्रति जागरूकता को प्रशासन ने निकाली साइकिल रैली

Gic Hawalbag में आयोजित किया गया शैक्षिक प्रोत्साहन कार्यक्रम

जिसमें लक्षम राम अध्यक्ष, पूरन सिंह मेहता, शांति जीना, जगदीश बिष्ट व सीमा बिष्ट को संयुक्त रुप से उपाध्यक्ष, हेम कनवाल को कोषाध्यक्ष व संतोष बिष्ट उपकोषाध्यक्ष चुना गया।

इस मौके पर शिक्षक हेम सती, मुकेश कुमार, पार्वती बिष्ट, पूरन सिंह नेगी, हेमा बिष्ट, हेम कनवाल, शांति जीना, गोविंद कुमार, जीवन सिंह बिष्ट, प्रियंका, रश्मि पंत, गीता नेगी, ममता जोशी, पार्वती बिष्ट, गीता मुस्यूनी, विमला मेहता, भावना जोशी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े….

Gic hawalbag में सड़क सुरक्षा को लेकर हुई कई प्रतियोगिताएं

इस मौके पर शिक्षक हेम सती, मुकेश कुमार, पार्वती बिष्ट, पूरन सिंह नेगी,हेमा बिष्ट, हेम कनवाल, शांति जीना, गोविंद कुमार, जीवन सिंह बिष्ट, प्रियंका, रश्मि पंत, गीता नेगी, ममता जोशी, पार्वती बिष्ट, गीता मुस्यूनी, विमला मेहता, भावना जोशी आदि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw